mp board class 9th science important question
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका के आज की इस पोस्ट में जो कि हमारी संबंधित है कक्षा नौवीं की प्री बोर्ड परीक्षा से आज की इस पोस्ट में कक्षा नवी की प्री बोर्ड परीक्षा के लिए विषय विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न आपको इस पोस्ट में देखने को मिलेंगे यह वह प्रश्न हैं है जो बार-बार आप की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं होते हैं।
class 9th science important question in hindi mp board
विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न प्री बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए।
दोस्तों आपको जानकारी होगी की प्री बोर्ड परीक्षा कितनी महत्वपूर्ण होती है आपके बार से के परिणाम के लिए खासकर जो कक्षा 9वी और 11वी हैं उनके उनके लिए तो बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि आपकी प्री बोर्ड परीक्षा के नंबर और जो त्रिमासिक और अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं होती हैं। और इन परीक्षाओं के सभी के नंबरों को जोड़कर आपका जो है वार्षिक रिजल्ट तैयार किया जाता है तो अगर आप एंड में अच्छे नंबर पाते हैं तो आप की वार्षिक परीक्षा में भी काफी अच्छे नंबर आने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं इसीलिए आपके लिए प्री बोर्ड परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है आप ऐसे अच्छे से जो है तैयारी कर दें आपकी इसी तैयारी के लिए आज के इस पोस्ट में आप देखने वाले हैं विषय विज्ञान के बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न जो आपकी प्री बोर्ड परीक्षा के लिए और यह प्रश्न साथ ही साथ में आपकी वार्षिक परीक्षा के लिए भी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है तो आप अगर इन को याद कर लेते हैं तो आप की वार्षिक परीक्षा की भी तैयारी जो है काफी हो जाएगी।
pre board exam class 9th science important question
प्री बोर्ड परीक्षा 2021
कक्षा 9वी
विषय =विज्ञान
महत्वपूर्ण प्रश्न-2021-22
Q.1 धातु व अधातु में अंतर ।
Q.2 चाल एवं वेग में अंतर।
Q.3 जंतु कोशिका का नामांकित चित्र बनाइए।
Q.4 पादप कोशिका का नामांकित चित्र बनाइए।
Q.5 रक्त के दो कार्य लिखिए।
Q.6 न्यूटन के गति का तृतीय नियम लिखिए।
Q.7 पादप कोशिका का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए।
Q.8 प्रोकैरियोटिक एवं यूकैरियोटिक कोशिका में 5 अंतर लिखिए।
Q.9 न्यूरॉन (तंत्रिका कोशिका) का नामांकित चित्र बनाइए।
Q.10 द्रव्यमान संरक्षण का नियम लिखिए।
Q.11 गति के तीन समीकरण लिखिए।
Q.12 लाइसोसोम को आत्मघाती थैली क्यों कहते हैं।
Q.13 विसरण एवं परासरण को समझाइए।
Q.14 मिश्रण एवं यौगिक के कोई 4 अंतर लिखिए।
Q.15 गति के द्वितीय समीकरण के लिए व्यंजन ज्ञात करो।
Q.16 एक व्यक्ति ने अपने मित्र के निर्देश पर ध्रुवों पर कुछ ग्राम सोना खरीदता है वह सोने को विश विवाद व्रत पर अपने मित्र को देता है क्या उसका मित्र खरीदे हुए सोने के भार से संतुष्ट होगा यदि नहीं तो क्यों (संकेत) ध्रुवों पर G का मान विस्फोट व्रत की अपेक्षा अधिक है।
Q.17 बोर के परमाणु मॉडल की व्याख्या कीजिए।
Q.18 निम्नलिखित में से किसके लंबे समय तक रहने के कारण आप समझते हैं कि आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा तथा क्यों।
Q.19 जीवो को जल की आवश्यकता क्यों होती है।
Q.20 आयन को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए।
Q.21 मिश्रित मछली सर्वधन से क्या लाभ है।
Q.22 भंडारण प्रक्रिया में कौन कौन से कारक अनाज की हानि के लिए उत्तरदायी हैं।
